Breaking News

पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को दी गई श्रद्धांजलि, मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

बिधूना/औरैया। शनिवार को जनता इंटर कालेज रुरुगंज के संस्थापक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजा उदय प्रताप सिंह सेंगर की तेरहवीं पुण्यतिथि पर जहां उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया वहीं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख के पौत्र एवं जनता इंटर कालेज के प्रबंधक नीरज सेंगर ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया।

इस मौके पर विधालय में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी दिनेश सिंह कुशवाह ने कहा राजा उदय प्रताप सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में एक शिक्षण संस्था की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने अपने जीवन काल में कभी भी स्वाभिमान सम्मान से समझौता नहीं किया। वह हमेशा गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते रहे।

ब्लॉक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर ने कहा पूर्व ब्लाक प्रमुख राजा उदय प्रताप सिंह के द्वारा ब्लाक में कराये गये विकास कार्य उनकी यादों को ताजा करते रहते हैं। वह समाज के लिए एक प्रेरणा श्रोत थे। ब्लॉक प्रमुख अछल्दा डाक्टर शरद सिंह राना ने कहा राजा उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयास किया।

👉  भूस्खलन में बही दो बसों के 6 भारतीय समेत 50 लापता, एक का शव बरामद, बचाव में लगे 500 सुरक्षाकर्मी

श्रद्धांजलि सभा में आए विजय अग्निहोत्री एडवोकेट, सुनील सेंगर, व्योमेश सिंह सेंगर, चंद्रवीर सिंह सेंगर, आशीष सेंगर, जिला पंचायत सदस्य अवनीश चक, ओम प्रकाश तिवारी, हरगोविंद सिंह सेंगर, महेश चंद दीक्षित, महेंद्र सिंह राजावत, अनिल प्रताप सिंह सेंगर, शैलेंद्र कुमार सेंगर, नीरज सेंगर, गौरव रघुवंशी, एसपी सिंह सेंगर, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह चौहान, पिंटू सेंगर, अवनीश राजावत, गुड्डू सेंगर लिधौरा, अमित तोमर, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर टप्पू, रानी कुशवाह प्रधानाचार्य, अनुरुद्ध सिंह, अरुण कुमार सिंह, सोमेंद्र भदौरिया, गोविंद प्रताप आदि ने राजा उदय प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधालय के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

बीएसएफ को बीजीबी का आश्वासन- सीमावर्ती जिलों के अल्पसंख्यकों की होगी सुरक्षा

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए गुरुवार को समिति की दूसरी ...