Breaking News

अखिलेश यादव ने दिल्ली में कांग्रेस को बताया कमजोर, इंडिया गठबंधन को लेकर भी कही ये बात

हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिल्ली में कमजोर बताया है। उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली में भाजपा का मुकाबला करने में कांग्रेस नहीं आम आदमी पार्टी मजबूत है। इसलिए हम आप को समर्थन दे रहे है। अखिलेश यादव आज हरिद्वार अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने और उनके पिंड दान करने पहुंचे थे।

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

अखिलेश यादव ने दिल्ली में कांग्रेस को बताया कमजोर, इंडिया गठबंधन को लेकर भी कही ये बात

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बन रहा था तब नितीश कुमार ने सब भाजपा विरोधी दलों से बात की थी और तब यह कहा गया था कि जो क्षेत्रीय पार्टी जहां मजबूत हैं वहां इंडिया गठबंधन उसे मजबूत करेगा।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए दिल्ली में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। जो क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा से मुकाबला कर रही है हमें उनके साथ खड़ा हों चाहिए। सवाल दिल्ली का है तो हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना ही है।

प्रयागराज कुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि जब गंगा मईया बुलाएगी तो मैं वहां जरूर जाऊंगा। गंगा हर जह एक ही है। कहीं भी स्नान कर लें। मैंने भी कल हरिद्वार में ही गंगा स्नान किया था।

About News Desk (P)

Check Also

ऋषभ पंत ने करियर को लेकर लिया अहम फैसला, इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दिखाया उत्साह

Rishabh Pant In Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 1-3 से ...