Breaking News

फोन पर रोती थी बेटी…ससुराल पहुंची मां, गायब मिली विवाहिता; परिजन जता रहे ये आशंका

मथुरा:  16 दिन से एक मां अपनी विवाहित बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है। मां ने हाईवे थाने में एटा में सिपाही के पद पर तैनात दामाद पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बृहस्पतिवार को मथुरा में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से मुलाकात कर बेटी को खोजने की गुहार की है।

छह साल पहले की शादी
आगरा के थाना अछनेरा स्थित कमला कॉलोनी निवासी शांति देवी ने बताया कि छह साल पहले बेटी पूनम की शादी हाईवे थाना क्षेत्र की मायापुरम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल के साथ की थी। उनका दामाद चंद्रपाल पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में एटा जिले में तैनात है। शादी में उन्होंने 28 लाख रुपये खर्च किए। कार के साथ अन्य घरेलू सामान भी दिया, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए।

आए दिन करता था मारपीट
आए दिन पति शराब पीकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। ससुरालीजन पति को रोकने की बजाय उसका साथ देते। 22 नवंबर 2024 को उनकी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद भी 10 लाख रुपये की मांग की गई। 31 दिसंबर को पूनम ने फोन करके उन्हें बताया कि 10 लाख रुपये के लिए पति और अन्य ससुरालीजन मारपीट कर रहे हैं।

ससुराल में नहीं मिली बेटी
वह एक जनवरी को बेटी की ससुराल पहुंचीं, लेकिन यहां उनकी बेटी नहीं मिली। जबकि बेटी का पुत्र ससुराल में मिला। ससुरालियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने हाईवे थाने में 10 जनवरी को पति चंद्रपाल, ससुर नवल सिंह, सास महेंद्र देवी, देवर भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि उनका दामाद पुलिस में है इसलिए पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मकान और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। जल्द ही विवाहिता को खोज लिया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन अफरीदी: 59 वनडे मैचों के बाद किसके प्रदर्शन के आंकड़े हैं बेहतर?

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में यदि देखा जाए तो उसमें तीनों ही फॉर्मेट में ...