सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। सिद्धार्थ के लिए मुंबई में शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे। एक समय था जब वह मुंबई के जुहू में 2 रूममेट्स के साथ रहते थे। जिसमें छोटा सा बेड और छोटी सी खिड़की होती थी। अपने 2 रूममेट्स के साथ मिलकर वह अपने फ्लैट का किराया देते थे। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। उनकी पढ़ाई भी राजधानी दिल्ली में ही हुई। 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग का रुख कर लिया और यहीं से उनके लिए एक्टिंग के भी दरवाजे खुले। मॉडलिंग की दुनिया में सफलता हासिल करने के बावजूद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग छोड़ दी, क्योंकि वो अपने काम से संतुष्ट नहीं थे। सिद्धार्थ ने फिल्मों में अब तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। ‘एक विलेन’ और ‘हंसी तो फंसी’ में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी।
इन फिल्मों से लूटी वाहवाही
साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बात करें तो उनका करियर काफी मिला-जुला रहा। कभी हिट तो कभी फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा। अपने करियर में सिद्धार्थ ने ‘हंसी तो फंसी’, ‘एक विलेन’, ‘कपूर एंड संस’, ‘बार बार देखो’, ‘ए जेंटलमैन, इत्तेफाक’, ‘अय्यारी’, ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान हासिल की।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले किया ये काम
आज सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेब्यू से पहले सिद्धार्थ क्या करते थे। बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्होंने बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। उन्होंने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में बतौर सह निर्देशक काम किया था। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि उनकी पहली सैलरी 3 हजार रुपये थी, लेकिन आज अभिनेता करोड़ों के मालिक हैं।
इजरायल और हमास ने अंततः युद्धविराम पर जताई सहमति, बंधकों की रिहाई का किया वादा
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार ‘योद्धा’ में देखा गया था। इस फिल्म में वह अरुण कत्याल के रोल में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन सिद्धार्थ के अभिनय की तारीफ जरूर हुई। अब वह ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वो परम और जाह्नवी कपूर सुंदरी के रोल में होंगी।