Breaking News

टीएमयू एफओई के प्रो रवि जैन को आउटस्टैंडिंग अवार्ड

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो रवि जैन को आउटस्टैंडिंग कंक्रीट टेक्नोलॉजिस्ट (एकेडमिक्स)-2024 अवार्ड से नवाजा गया है।

मतदाता जागरूकता के लिए 23 जनवरी को वॉकथान का होगा आयोजन

इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट-यूपी वेस्ट, गाजियाबाद की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में एनसीसीबीएस, बल्लभगढ़ के डायरेक्टर जनरल डॉ एलपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे, जबकि सीआरआरआई के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट प्रो जीके साहू, अल्ट्राटेक के जोनल हेड टेक्निकल, नॉर्थ राहुल गोयल और अल्ट्राटेक के एरिया हेड विपिन चौधरी की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

टीएमयू एफओई के प्रो रवि जैन को आउटस्टैंडिंग अवार्ड

कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, वीसी प्रो वीके जैन, एफओई के डीन प्रो आरके द्विवेदी ने इस उपलब्धि पर प्रो जैन को हार्दिक बधाई दी है। सम्मान समारोह में वेस्ट ऑर्किटेक्टर, वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चरर, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किए गए। प्रो रवि जैन को कंक्रीट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह अवार्ड मिला है।

इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट में पानी के बाद कंक्रीट दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मैटेरियल है। टीएमयू और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच हुए एमओयू के तहत टीएमयू में अल्ट्राटेक का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित है।

टीएमयू के इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को समय-समय पर टेक्निकल स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से इंजीनियरिंग के स्टुडेंट्स की गाजियाबाद के कंक्रीट प्लांट और अलीगढ़ के सीमेंट प्लांट की विजिट, जबकि 20 से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर साइट्स पर श्रमिकों की स्किल ट्रेनिंग भी कराई जा चुकी है।

उल्लेखनीय है, एनआईटी, नागपुर से एमटेक प्रो रवि जैन को 40 वर्षों का समृद्ध शैक्षिक अनुभव है। वह 13 बरस से टीएमयू में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रो रवि के 20 से अधिक रिसर्च पेपर्स इंटरनेशनल जर्नल्स और कॉन्फ्रेंस में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही एक किताब भी उनकी झोली में है। इसके अवाला नेशन बिल्डर अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, आदर्श शिक्षक अवार्ड, बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: 99% लोग नहीं जानते खजूर खाने का सही तरीका, क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे?

खाली पेट अखरोट, बादाम, अंजीर और दलिया जैसी कई चीजों का सेवन करना अच्छा माना ...