Breaking News

एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म

लखनऊ। भारतीय बाजार की दिग्गज कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने डिजिटिल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने सोमवार को फाइनेंशियल सर्विस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की सोमवार को घोषणा की।

महेश बाबू ने पत्नी नम्रता शिरोडकर को खास अंदाज में किया बर्थ डे विश, लिखा प्यारा नोट

कंपनी को ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन तथा 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा।

एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा आज हम पर एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ (एकल विकल्प) बनाना है।

वहीं, बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा भारत का डिजिटल परिवेश तंत्र डेटा-संचालित ऋण ‘अंडरराइटिंग’ और वित्तीय समावेश के केंद्र में रहा है और एयरटेल के साथ साझेदारी न केवल समावेशी विकास के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ देगी, बल्कि भारत के दो अग्रणी तथा सबसे भरोसेमंद ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को भी एक साथ लाती है।

अब तक बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों को ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर शुरुआती स्तर पर पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च तक बजाज फाइनेंस के चार उत्पाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

एयरटेल थैंक्स ऐप पर मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स: अब तक एयरटेल थैंक्स ऐप पर बजाज फाइनेंस के दो उत्पादों का परीक्षण किया जा चुका है। मार्च तक एयरटेल थैंक्स ऐप पर बजाज फाइनेंस के चार प्रोडक्ट्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, को-ब्रैंडेड इंस्टा ईएमआई कार्ड और पर्सनल लोन शामिल हैं। एयरटेल इस कैलेंडर वर्ष के दौरान बजाज फाइनेंस के लगभग 10 वित्तीय उत्पाद पेश करेगा। एयरटेल के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप और बाद में इसके राष्ट्रव्यापी स्टोर नेटवर्क के माध्यम से एयरटेल-बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स भी उपलब्ध: एयरटेल-बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बजाज फाइनेंस ग्राहकों को उपलब्ध कई तरह के ऑफर की सुविधा प्रदान करता है। उपयोगकर्ताओं को 4,000 से अधिक शहरों में 1.5 लाख से अधिक पार्टनर स्टोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और किराने का सामान सहित विभिन्न सामान खरीदने के लिए सुगम ईएमआई विकल्पों और भुगतान योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

इसके अतिरिक्त, सह-ब्रैंडेड कार्ड कई प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए भी मान्य है। एयरटेल थैंक्स ऐप अब ग्राहकों को गोल्ड लोन भी दिलाता है, जिससे नए क्रेडिट ग्राहकों को वित्त सुविधा दिलाने और औपचारिक वित्तीय प्रणाली के साथ जोड़ने में मदद मिलती है।

About Samar Saleel

Check Also

एएलएस ऐम्बुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ की तत्परता से से बची घायल युवक की जान

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ...