Breaking News

युद्ध विराम समझौते के बीच इस्राइल ने वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र को बनाया निशाना, 10 फलस्तीनियों की मौत

इस्राइल-हमास के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्ध विराम समझौता फिलहाल लागू हो गया है, लेकिन इस बीच कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र में इस्राइली सेना ने एक बड़ा सैन्य अभियान किया है। इसमें 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई है और करीबन 40 लोग घायल हो गए। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि मरने वालों की पहचान अभी साफ नहीं हुई है।

फलस्तीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन क्षेत्र में मंगलवार को इस्राइली सुरक्षा बलों ने एक के बाद एक कई हवाई हमले किए।

इससे पहले, इस्राइली सेना ने मंगलवार को पहले कहा था कि सुरक्षा बलों और खुफिया सेवाओं ने ‘आतंकवाद-रोधी कार्रवाई’ शुरू की है। उन्होंने इस अभियान को ‘आयरन वॉल’ नाम दिया है। हालांकि आईडीएफ ने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आईडीएफ द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य जेनिन क्षेत्र से ‘आतंकवाद का खात्मा’ करना है। उन्होंने कहा कि इस इलाके को लंबे समय से फलस्तीनी सशस्त्र समूहों का गढ़ माना जाता है।

युद्ध विराम लागू होने के तीन दिन बाद हुआ हमला
यह हमला इस्राइल और हमास के बीच लागू हुए युद्ध विराम समझौते के तीन दिन बाद हुआ है। इस हमले के बाद वेस्ट बैंक में हिंसा के बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं, फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के सुरक्षा बलों के प्रवक्ता ने इस सैन्य अभियान को फलस्तीन के खिलाफ हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस्लाइल की सेना ने अचानक हमारे नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया।

जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने इस कार्रवाई को आक्रमण करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत जल्दी में हुआ। अचानक से आसमान में अपाचे विमानों ने हम पर हवाई हमले किए और फिर हर जगह इस्राइली सैन्य वाहनों ने रेड कर दी। उन्होंने कहा कि इस्राइली सेना के आने से पहले जेनिन शरणार्थी शिविर के आस-पास के अपने ठिकानों से हट गए थे। फलस्तीनी मीडिया का कहना है कि इस्राइली सेना जेनिन शरणार्थी शिविर को घेर रही है। इस्राइली बलों ने बुलडोज़रों से कई सड़कों को खोद दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर अली हम्मदी की गोली मारकर हत्या, घर के सामने मारी छह गोलियां

पूर्वी लेबनान के बेका घाटी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को हिजबुल्ला नेता शेख ...