केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 अंक पर रहा, जो बेकार श्रेणी है. सफर का अनुमान है कि कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता व बेकार हो सकती है. वहीं मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली का प्रभाव पांच प्रतिशत तक रहा.
शुक्रवार को तेज हवा के साथ हो सकती है बरसात-
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बादल छाने व तेज हवा के साथ हल्की बरसात की आसार जताई है. सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान एक डिग्री ज्यादा 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
हालात बिगड़े तो यूं बढ़ेगी सख्ती-
इमरजेंसी स्तर-
48 घंटे या अधिक समय के लिए पीएम 2.5 या पीएम 10 का स्तर क्रमश: 300 व 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होने पर
एक्यूआई : 500 से अधिक
उपाय
-बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक (जरूरी वस्तुओं को छोड़कर)
-निर्माण काम पर रोक, टास्क फोर्स का गठन जो स्कूल बंद करने जैसे निर्णय ले सके.
गंभीर स्तर-
पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर क्रमश: 250 व 430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होने पर.
एक्यूआई : 401-500
उपाय
-ईंट भट्ठे, हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रशर को बंद करना.
-नेचुरल गैस पर आधारित क्षमता प्लांट से बिजली का उत्पादन.
-सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देना.
-बहुत खराब
पीएम स्तर : पीएम 2.5 या पीएम 10 की मात्रा का स्तर क्रमश: 121-250 व 351-430 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो जाना.
एक्यूआई : 301-400
-उपाय
-डीजल जेनरेटर पर पाबंदी
-पार्किंग शुल्क में वृद्धि
-बस व मेट्रो की सर्विस को बढ़ाना.
-कोयला व लकड़ी के होटल व दूसरी स्थान इस्तेमाल पर पाबंदी.