लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के समिति रूम में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो जेपी पांडे ने की।
बैठक में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा निर्धारित प्रबंधन के आलोक में विश्वविद्यालय में “प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस” की नियुक्ति के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने हेतु समिति के गठन पर अनुमोदन प्रदान किया गया। सभी डींस एवं विभागाध्यक्षों की समिति पर सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण एवं अनुरक्षण संबंधी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल के गठन पर भी सर्वसम्मति से सहमति दी गई। बैठक में प्रो जय शंकर पांडे, प्रो पंड्या, प्रो ललिता राव, कुलसचिव महेश कुमार, वित्त अधिकारी साज़िद आज़मी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।