Breaking News

भाषा विवि ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय लखनऊ के फार्मेसी संकाय द्वारा  कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के कुशल निर्देशन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम डिगुरिया निकट मुतक्कीपुर चौराहा लखनऊ में किया गया।

शिविर में रक्त चाप परीक्षण, Spo2 एवं तापमान परीक्षण, बीएमआई परीक्षण, नाडी परीक्षण, मधुमेह परिक्षण, किये गये और प्राथमिक उपचार किट का भी वितरण किया गया। इस शिविर में फार्मेसी के छात्रों द्वारा ग्रामीणों को मधुमेह, रक्त चाप, मलेरिया और दस्त रोग के बारे में घर-घर जाकर एवं पैम्पलेट वितरण द्वारा जागरुक किया गया स्वास्थ्य शिविर में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। एवं लगभग 92 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

 

मुस्लिम परिवार ने बनवाया मंदिर, बाबू खां के शिव मंदिर पर जल रहे सौहार्द के दीप

इस शिविर के सफल आयोजन में फार्मेसी संकाय के सभी शिक्षको और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भेषजी संकाय की निदेशक प्रो शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था एवं भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। फार्मेसी संकाय की डीन प्रो चन्दना डे ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन धर्म का बढता हुआ गौरव देख सपा को पीड़ा होती है- योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। मिल्कीपुर के विधानसभा स्थित माधव सर्वोदय इंटर कालेज में उपचुनाव के दौरान आयोजित जनसभा ...