Breaking News

मौलाना शहाबुद्दीन ने किया बजट का स्वागत, कहा- सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों का रखा ध्यान

बरेली:  ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बजट का स्वागत किया। मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखते हुए बजट पेश किया है। बजट में अल्पसंख्यकों की शिक्षा, आर्थिक और सामाजिक सुधार पर ध्यान दिया गया है। फीस और छात्रवृत्ति के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल के बजट से इस साल 500 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है। इस बजट से अल्पसंख्यकों का आर्थिक और सामाजिक सुधार होगा।

आईआईए बरेली ने बताया संतुलित बजट
आईआईए बरेली चैप्टर के चेयरमैन मयूर धीरवानी ने कहा कि बहुत ही संतुलित बजट है। बजट का फोकस बचत पर है। आम आदमी के पास आय अधिक पहुंचे, जिससे वह बाजार में खर्च कर सके। उद्योगों को काफी फायदे दिए गए हैं। इनकम टैक्स को रिवाइज करने का समय दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया है। एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। पहले पांच लाख हुआ करती थी। एक नया उद्यमी जिसके पास पहले से प्रापर्टी बनी हुई नहीं है, उसको बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट से ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया गया है, जिससे हर एक आदमी साथ मिलकर आगे बढ़े। सबके लिए इस बजट में कुछ न कुछ है। फोकस भविष्य के साथ चलने का है। एआई को साथ लेकर चलने का है। इसके परिणाम अगले पांच सालों में दिखाई देंगे।

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर की जनता अपमान का बदला लेने के लिए आतुर है- जेपीएस राठौर

अयोध्या। अयोध्या के राजा राम है, सांसद चुने के बाद अपने को राजा घोषित कर ...