Breaking News

फिल्म ‘लवयापा’ में एक्टिंग करने को लेकर डाउट में रहे जुनैद, फिर कैसे हुए राजी

जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ में उनके अपोजिट खुशी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी यंग जनरेशन की लव लाइफ पर है। जब इस फिल्म में जुनैद को रोल ऑफर हुआ था तो वह डाउट में थे, इसे करें या ना करें? ऐसे में उनका डाउट डायरेक्टर अद्वैत ने दूर किया? इसके बाद जुनैद ने भी फिल्म करने का मन बना लिया।

पर्सनालिटी से जुड़ा है मसला
जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ‘लवयापा’ फिल्म ऑफर हुई तो वह सोच में पड़ गए कि क्या उन्हें यह किरदार करना चाहिए। दरअसल, फिल्म के किरदार और जुनैद की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।

डायरेक्टर ने दूर किया डाउट
जुनैद खान बताते हैं कि उनका डाउट काफी समय दूर नहीं हुआ कि फिल्म ‘लवयापा’ करनी चाहिए या नहीं। इसके बावजूद भी डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने उन्हें फिल्म में साइन करने का फैसला लिया। जुनैद को लगा कि जब डायरेक्टर उन पर भराेसा कर रहे हैं तो उन्हें भी फिल्म ‘लवयापा’ करनी चाहिए।

आमिर भी करेंगे लवयापा में कैमियो
फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद खान के पिता आमिर खान भी कैमियो करने वाले हैं, ऐसी खबर है। इस तरह से जुनैद को अपने पिता के साथ पहली बार किसी फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा।

महाराज से कर चुके हैं इंप्रेस
‘लवयापा’ जुनैद खान की पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले उनकी ओटीटी पर फिल्म ‘महाराज’ रिलीज हुई थी। हां, जुनैद की थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘लवयापा’ है। लेकिन ‘महाराज’ से वह अपने एक्टिंग दिखा चुके हैं और दर्शकों की सराहाना भी हासिल कर चुके हैं।

About News Desk (P)

Check Also

इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ की ये फिल्में, सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा हाउसफुल माहौल

फरवरी 2025 में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ...