Breaking News

महाकुंभ : पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, की देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना

समर सलिल ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की. सीएम योगी नाव से प्रधानमंत्री को लेकर त्रिवेणी संगम गए. तट पर मौजूद लोग पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़े. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे. प्रधानमंत्री ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर गदर काट रही ‘पुष्पा 2’, रिलीज के चार दिन बाद ही बना डाला ये रिकॉर्ड

महाकुंभ : पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, की देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना
संगम में स्नान करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!

पीएम मोदी के दौर से पहले, पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है. यह दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है. भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री ने दिखाई है. इसके अनुरूप, पीएम मोदी ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं.

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

टाटा प्ले ने की सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी

मुंबई। दुनिया की अग्रणी ग्राहक प्रबंधन कंपनी सेल्सफोर्स ने आज भारत की अग्रणी डायरेक्ट-टू-होम(डीटीएच) और ...