समर सलिल ब्यूरो। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) में आज मतदान जारी है. चुनाव आयोग के दिए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
बीबीसी हिंदी के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में 16.46, पूर्वी दिल्ली में 20.03, नई दिल्ली में 16.80, उत्तरी दिल्ली में 18.63, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24.87 और उत्तर पश्चिम दिल्ली में 19.75 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
watch this video
वहीं उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 29.86 फ़ीसदी वोट डाले जा चुके थे.
मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान और आज़ाद समाज पार्टी के सूरज चौधरी उर्फ़ संतोष कुमार के बीच मुकाबला है.
इसे भी पढ़ें- सलाम बॉम्बे फाउंडेशन द्वारा मुंबई में बाल परिषद का भव्य आयोजन
मिल्कीपुर का क्या है हाल?
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से जीत गए थे. इस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.
वहीं तमिलनाडु में ईरोड ईस्ट सीट उपचुनाव में भी आज मतदान हो रहा है. यहां सुबह 11 बजे तक मतदान फ़ीसदी 26.03 फ़ीसदी पहुंच चुका था.
Must Watch :
यहां डीएमके ने पूर्व विधायक वीसी चंद्रकुमार और एनटीके ने एमके शीतलालक्ष्मी को उतारा है. यहां 44 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.