Breaking News

Sunil Bohra रेप के दोषी आसाराम पर बनाएंगे बायोपिक

मुंबई। खबर आ रही है कि रेप कांड के दोषी आसाराम पर एक बायोपिक (Biopic) बनने जा रही है। फिल्म को बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर सुनील बोहरा (Sunil Bohra) बना रहे हैं। सुनील जर्नलिस्ट उशीनर मजूमदार की लिखी किताब ‘गॉड ऑफ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू’ पर फिल्म बनाएंगे। सुनील ने इस फिल्म को बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं।

मजूमदार ने अपनी किताब में आसाराम की

हाल ही में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को प्रोड्यूस कर चुके सुनील बोहरा ने आसाराम बापू (Asaram Bapu) पर आधारित इस फिल्म को बनाने का पूरा मन बना लिया हैं। पत्रकार उशीनर मजूमदार ने अपनी किताब में आसाराम की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किये हैं।

केस से जुड़े सूरत और जोधपुर जेल की

सुनील बोहरा ने हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने किताब पढ़ी है और मैं पीसी सोलंकी से काफी प्रभावित हुआ जिन्होंने पीड़ित लड़की का मुकदमा फ्री में लड़ा और उसे इंसाफ दिलाया। बोहरा ने बताया, इस केस से जुड़े सूरत और जोधपुर जेल की दो महिला पुलिस अफसरों ने भी बायोपिक बनाने के लिए प्रेरित किया।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...