मनोरंजन डेस्क। मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) ने इन दिनों तहलका मचा रखा है और आने वाली फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ (‘Captain America: Brave New World’) का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसक सैम विल्सन (Sam Wilson) को कैप्टन अमेरिका (Captain America) के तौर पर देखने के लिए खासे उत्सुक हैं। अब कल्पना कीजिये कि शानदार सुपरहीरो से सजी इस फिल्म को अगर भारतीय सितारों (Indian Stars) के साथ बनाया जाए तो कौन किस किरदार में रंग जमा सकता है? वैसे माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड (Bollywood) में ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हो सकती है।
आइए बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कलाकारों को ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की अलग-अलग भूमिकाओं में रखकर देखते हैं। बॉलीवुड के कलाकारों में रितिक रोशन शानदार पर्सनैलिटी, बेहतरीन कद-काठी और डांस में छा जाने जैसी खूबियों के लिए जाने जाते हैं। उनका करिश्माई व्यक्तित्व ऐक्शन हीरो की छवि के साथ पूरी तरह मेल खाता है। इसलिए रितिक रोशन कैप्टन अमेरिका के शानदार किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा सकते हैं।
कैप्टन अमेरिका में महान कलाकार हैरिसन फोर्ड जिस भूमिका को निभा रहे हैं, उसे निभाने के लिए भारतीय कलाकारों में एंग्रीमैन के रूप में प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन से बेहतर कोइ नहीं हो सकता है। परदे पर दमदार उपस्थिति और बेहतरीन आवाज के साथ अमिताभ रेड हल्क के किरदार को यादगार बना सकते हैं।
इसी तरह शानदार एथलेटिज्म और मार्शल आर्ट्स की खूबियों की साथ टाइगर श्रॉफ जोआक्विन टोरेस के रोल के लिए एकदम फिट बैठते हैं। टाइगर की एनर्जी और चुस्ती-फुर्ती उन्हें ख़ास बनाती है। इसलिए फॉल्कन के किरदार को परदे पर उतारने के लिए बॉलीवुड के वह सबसे बेहतरीन कलाकार साबित हो सकते हैं।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की ऐसी कलाकार हैं जो हर तरह के किरदार के हिसाब से ढल जाती हैं और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति भी शानदार होती है। इन खूबियों के दम पर वह रूथ बैट सेराफ के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाती है। वह किरदार की जटिलता को बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश कर सकती हैं।
इसी तरह नवाजुद्दीन सिद्दीकी गंभीर और अजीबोगरीब किरदार निभाने में महारत रखते हैं। इसलिए वे विलेन सैम्युएल्स स्टर्न्स के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीडर का किरदार निभाते हुए देखना रोमांचक और सिहरन पैदा करने वाला अनुभव होगा।
इस तरह सितारों के साथ ‘कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, जिसमें ऐक्शन, ड्रामा, और कुछ बेहतरीन डांस होंगे। गौरतलब है कि ‘कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ को जूलियस ओना ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में फोर्ड के साथ कई शानदार सितारे हैं, जिनमें एंथनी मैकी, डैनी रामिरेज़, शिरा हास, ज़ोशा रोक्मोर, कार्ल लुम्बली, जियानकार्लो एस्पोसिटो, लिव टायलर और टिम ब्लेक नेल्सन। केविन फीग और नैट मूर ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है। ‘कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।