Breaking News

24 फरवरी को जारी होगी 19वीं किस्त या नहीं? अब तक वेबसाइट पर नहीं की गई है तारीख अपडेट

अगर आप भी भारत सरकार कई किसी योजना से जुड़े हैं तो आपको उस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ मिलता होगा। जैसे, कोई आर्थिक लाभ, सब्सिडी, सस्ती ब्याज दर पर लोन या किसी अन्य तरह की मदद। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। इस बीच किसानों को 19वीं किस्त का लाभ मिलना है जिसके लिए 24 फरवरी की तारीख बताई जा रही है, लेकिन अब तक आधिकारिक वेबसाइट पर किस्त जारी होनी की तारीख नहीं बताई गई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

24 फरवरी को 19वीं किस्त
पीएम किसान योजना से जुड़े सभी किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। इसको लेकर बीते दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के भागलपुर दौरा संभावित है।

अब तक वेबसाइट पर नहीं आई तारीख
जैसा कि कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि 24 फरवरी को पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त हस्तांतरित की जाएगी, लेकिन अब तक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर तारीख का एलान नहीं किया गया है। यहां पर अब भी 18वीं किस्त (जो 5 अक्तूबर 2024 को जारी हो चुकी है) जारी होने की तारीख ही दिखाई दे रही है।

कब जारी होगी 19वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक 19वीं किस्त जारी होने की तारीख नहीं दी गई है। ऐसे में योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त का पैसा कब आएगा इसको लेकर उलझन होना लाजमी है, लेकिन यहां पर ये जानना भी जरूरी है कि कृषि मंत्री बता चुके हैं कि 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में वेबसाइट में भी ये जानकारी विभाग द्वारा अपडेट कर दी जाए।

कितने पैसे मिलेंगे?
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको इस बार किस्त के रूप में 2 हजार रुपये मिलेंगे। सरकार सालाना 6 हजार रुपये किसानों को देती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजती है। डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में इस पैसे को भेजा जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

सिर्फ ‘बैड’ ही नहीं होता कोलेस्ट्रॉल, जानिए क्या है गुड कोलेस्ट्रॉल और इसे बढ़ाने के उपाय

कोलेस्ट्रॉल का नाम सुनते ही आपके मन में भी हार्ट की समस्याओं को बढ़ाने वाले ...