Breaking News

वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को करना है इंप्रेस तो ऐसे करें मेकअप, आसान है इसकी गाइड

वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का दिन उन कपल्स के लिए काफी खास होता है, जो एक-दूसरे उनके खास होने का एहसास कराने का मौका ढूंढते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं और समय व्यतीत करते हैं। ये दिन वैलेंटाइन वीक के आखिर में आता है, जिसका इंतजार प्रेमी जोड़ों को सालभर रहता है। इस दिन के लिए लड़कियां खासतौर पर तैयार होती हैं और अपने पार्टनर को इंप्रेस करती हैं।

पीएम मोदी ने मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन, मैक्रों भी रहे मौजूद

वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को करना है इंप्रेस तो ऐसे करें मेकअप, आसान है इसकी गाइड

यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं डेट पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो इस दिन खास तरह से तैयार हों। यहां हम आपको सिंपल तरह से मेकअप करने का तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरीके को अपनाकर वो लोग भी मेकअप कर सकते हैं, जिनको मेकअप करना बिल्कुल नहीं आता।

सबसे पहले अपनी त्वचा को करें तैयार

मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से तैयार करना बहुत जरूरी है। इसके लिए किसी माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धो लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, इससे स्किन हाइड्रेटेड और स्मूद रहेगी।

भारत ने मकाऊ पर दर्ज की बड़ी जीत, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; अब कोरिया से सामना

अब बारी है बेस मेकअप की

बेस मेकअप करने से पहले स्किन पर प्राइमर का इस्तेमाल कर लें। इसके बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनें और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। यदि चेहरे पर डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों हैं तो उन्हें छुपाने के लिए कंसीलर इस्तेमाल करें। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न भूलें। चे

सही से करें आई मेकअप

आई मेकअप आपके लुक को खास बनाने का काम करता है। इसके लिए रोमांटिक पिंक, रेड या गोल्डन टोन के आईशैडो का चयन करें। लक को बॉसी बनाने के लिए विंग्ड लाइनर या कैट आई लुक कैरी करें। आईमेकअप में मस्कारा इस्तेमाल अवश्य करें, वरना आंखें अजीब दिखेंगी।

About News Desk (P)

Check Also

दो दिवसीय ‘फरुवाही लोक नृत्य उत्सव’ का शुभारंभ, वक्ताओं ने कहा- लोक कलाओं का संरक्षण व संवर्धन आवश्यक

कुशीनगर (मुन्ना राय)। दुलारी सेवा संस्थान (Dulari Seva Sansthan) द्वारा कुशीनगर स्थित बौद्ध संग्रहालय (Kushinagar ...