Breaking News

Nita Ambani हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण

नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के तौर पर निमंत्रण मिला है। नीता अंबानी, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ भारत की कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं और विश्व में भारत के योगदान पर चर्चा करेंगी।

Mirgi Treatment: मिर्गी के दौरे का दिमाग पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। जानिए मरीज की सही देखभाल कैसे करें ताकि उसकी हालत में सुधार हो सके

‘फ्रॉम इंडिया टू द वर्ल्ड’ थीम पर, इस सम्मेलन का आयोजन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में होगा और इसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

Nita Ambani हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण

पिछले कुछ वक्त से वैश्विक पटल पर भारत की सबसे प्रभावशाली आवाज के तौर पर उभरी हैं नीता अंबानी। हार्वर्ड में भारत की सॉफ्ट पावर और प्रासंगिकता को वे नए सिरे से विश्व के सामने रखेंगी। सम्मेलन में प्रौद्योगिकी, जलवायु, आर्थिक विकास, लोकतंत्र, कूटनीति, सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोणों की चर्चा की जाएगी।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास नहीं रहे, PGI में थे भर्ती

सम्मेलन का आयोजन हार्वर्ड के छात्रों द्वारा पिछले 22 वर्षों से किया जा रहा है। सम्मेलन एक ऐसे भारत पर रोशनी डालेगा जो न केवल विश्व की उभरती महाशक्ति है बल्कि आधुनिकता और विकास के साथ, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश के साथ भी गहरे जुड़ा है।

About reporter

Check Also

विशाल भंडारे व महाप्रसाद के साथ दस दिवसीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति

कुशीनगर। कसया नगर (Kasya Nager) स्थित श्रीरामजानकी मंदिर (Shri Ram Janaki Mandir)(मठ) में अनवरत पंद्रहवें ...