Breaking News

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास नहीं रहे, PGI में थे भर्ती

लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह राजधानी स्थित PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड (Neurology Ward) में भर्ती थे। सत्येंद्र दास पिछले 32 साल से अयोध्या में रामलला की सेवा में लगे रहे और बाबरी विध्वंस से लेकर भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा तक के साक्षी रहे।

विगत दिनों आचार्य सत्येंद्र दास को मस्तिष्कघात हुआ था। उन्हें पहले अयोध्या के इ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत 3 फरवरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में लखनऊ स्थित पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) में भर्ती कराया गया था। आज बुधवार (12 फरवरी) को पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली।

आचार्य सत्येंद्र दास साल 1992 में बाबरी विध्वंस से नौ महीने पहले का रामलला की पूजा के लिए पुजारी बने थे। उस समय वह शिक्षक थे। तबसे सत्येंद्र दास आखिरी समय तक राम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे। बाबरी विध्वंस के समय वह वहीं मौजूद पर मौजूद थे। जब बड़ी तादाद में उत्साहित युवा कारसेवक बैरिकेडिंग तोड़कर विवादित ढांचे को तोड़ना शुरू कर दिया तो उस समय सत्येंद्र दास रामलला को बचाने में लग गए। वह रामलला को गोंड में उठाकर अलग चले गए और रामलला को कोई नुकसान नहीं हुआ।

राम नगरी में श्रध्दालुओं की भीड़ से लोगों की बढीं दुश्वारियां, व्यापारी नेता ने प्रशासन से किया समाधान की अपील

About reporter

Check Also

फ़ितूर के 9 साल: अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर ने फ़िल्म की सफलता पर ख़ुशी जताई

आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ़ अभिनीत रोमांटिक क्लासिक फ़ितूर (Fitoor) ने अपनी रिलीज़ के ...