Breaking News

आर्च ब्रिज और मनसा देवी मंदिर को फसाड लाइट से सजाने की तैयारी, रामझूला की होगी मरम्मत

ऋषिकेश:  प्रशासन 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ की तैयारियों में जुट गया है। कुंभ क्षेत्र के मंदिरों व पुलों के सौंदर्यीकरण की योजनाएं तैयार की जा रही है। देवप्रयाग संगम स्थल पर बने आर्च पुल और हरिद्वार के मनसा मंदिर को फसाड लाइट से सजाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

ऋषिकेश शहर, आसपास के क्षेत्र और पुलों को फसाड लाइट से सजाने के बाद अब अर्द्धकुंभ क्षेत्र के अन्य शहरों में भी पुलों व मंदिरों को फसाड लाइट से सजाने की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिसके तहत प्रथम चरण में देवप्रयाग संगम स्थल पर बने आर्च पुल और हरिद्वार के मनसादेवी मंदिर को फसाड लाइट से सजाने की योजना है। इसके लिए विद्युत यांत्रिकी खंड लोनिवि ऋषिकेश ने शासन को प्रस्ताव बना कर भेजा है।

पुल और मंदिर को फसाड लाइट से सजाने के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। देवप्रयाग संगम आर्च ब्रिज पर फसाड लाइट से देवी-देवताओं के चित्र भी उकेरे जाएंगे। जबकि मंशा देवी मंदिर को सिर्फ फसाड लाइट से सजाया जाएगा।

…तो अर्द्धकुंभ बजट में होगा रामझूला की मरम्मत

रामझूला पुल की मरम्मत भी अब लोनिवि नरेंद्र नगर ने अर्द्धकुंभ बजट में प्रस्तावित किया है। ऋषिकेश शहर में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रामझूला पुल छह सालों से मरम्मत की बाट जोह रहा है। रामझूला पुल प्रदेश के असुरक्षित पुलों में शामिल है। वर्ष 2019 में शासन के निर्देश पर शहर के प्रसिद्ध दो पुलों रामझूला व लक्ष्मण झूला का लोनिवि ने सर्वे किया था।

सर्वे की रिपोर्ट में लक्ष्मण झूला पुल को पूर्ण रूप से बंद किए जाने व रामझूला की मरम्मत किए जाने का सुझाव दिया गया था। बताया जा रहा है कि तब लोनिवि ने इसकी मरम्मत के लिए शासन से करीब 23 लाख रुपये मांगे थे। जो अब बढ़ कर 11 करोड़ से अधिक हो गए हैं। लेकिन प्रक्रिया डीपीआर से आगे नहीं बढ़ पाई है।

About News Desk (P)

Check Also

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बजट को बताया प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, कहा – इससे प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ...