लखनऊ- राजधानी के ऐशबाग टिम्बर एण्ड प्लाईवुड ट्रेडस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सदस्यों ने लखनऊ के मोहनलाग गंज संसदीय सीट के सांसद से मुलाक़ात कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी । ऐशबाग टिम्बर एण्ड प्लाईवुड ट्रेडस एसोसिएशन के के मीडिया प्रभारी मोहनीश त्रिवेदी ने बताया की वन विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को रुकवाने हेतु प्रार्थना की जिस बावत् सांसद महोदय ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया की भाजापा सरकार में किसी भी व्यापारी का नुक़सान नहीं होगा जिस भी आरा मशीन व प्लाईवुड संचालक का नविनीकरण हो सकता है वन विभाग को करना होगा । जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निर्देशित कर दिया गया । प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से नितिन अग्रवाल, आशीष त्रिवेदी, अभय प्रताप सिंह, मोहनीश त्रिवेदी, अनिकेत सिंह, जितेंद्र सिंह, राजू बत्रा, विजय अग्रवाल, अख़्तर खान सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे!
Tags aishbag and plywood trades association meet MP
Check Also
मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड
लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...