लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन, एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम लोखरिया, ककोली और रोहड़ापुरवा में “महिला सशक्तिकरण” विषय पर विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें बालिकाओं, किशोरियों और वृद्ध महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर जागरूकता अभियान संचालित हुआ। इस अभियान में माहवारी, स्वच्छता तथा सैनिटरी पैड से जुड़े मिथकों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की तीसरी और पांचवी यूनिट के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर घर घर जा कर जागरूकता अभियान भी चलाया। जिसमें महिला अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर, डॉ जफर नक़ी, राजकुमार, अदीबा अशरफ, मो फिरोज, नमरा रफत सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।