Breaking News

CMS राजाजीपुरम : Open Day Ceremony में दिखी छात्रों की सृजनात्मक क्षमता

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में शनिवार को ‘Open Day Ceremony’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट (Art and Craft), साइन्स प्रोजेक्ट (Science Project), गीत-संगीत (गीत-संगीत), इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया। छात्रों की सृजनात्मक क्षमता को देख अभिभावक गदगद हो गये।

कराटे चैम्पियनशिप में CMS छात्रों ने जीते 4 गोल्ड समेत 10 मेडल

ओपेन डे समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। समारोह में अभिभावकों ने दिलचस्पी से सीएमएस की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। समारोह में वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी।

इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस ख्याति लांबा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।

About reporter

Check Also

International Mother Language Day : नवयुग कन्या महाविद्यालय में Webinar का आयोजन

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug ...