लखनऊ- राजधानी के आलमबाग थानाक्षेत्र स्थित एक प्लाईवुड कारखाने में मजदूरी करने वाले मजदूर की कारखाने में ही हत्या कर दी गई और उसके बाद उसके शव को घर पहुंचा दिया गया। शव को घर में डालकर लोग चलते बने। परिजनों का आरोप है कि मजदूर की हत्या कर शव को घर पहुंचा दिया गया। माल इलाके के जगदूषपुर बुजुर्ग गाँव निवासी 26 वर्षीय हरिशंकर पुत्र प्यारेलाल आलमबाग के गढ़ी कनौरा स्थित एक प्लाईवुड कारखाने में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार रात लगभग 11 बजे कारखाने से कुछ लोग एक निजी एम्बुलेंस लेकर माल में हरिशंकर के घर पहुंचे। वहां कारखाने से गये लोगो ने परिजनों को बताया कि हरिशंकर की मौत हो गई है और हरिशंकर के शव को वही डालकर चलते बने। मृतक के परिजनों ने बताया की उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे। मृतक की पीठ, चेहरे, गर्दन, कान व हाथ पैर समेत शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि हरिशंकर की हत्या की गई है। घटना की जानकारी पाकर माल पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। प्रभारी माल ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
Tags dead body of an worker thrown at his residence after murder
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...