क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा हटा ली गई है। ये फैसला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने किया है। महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने 45 हस्तियों की सुरक्षा में बदलाव किया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। कमेटी ने 97 नामी नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया गया है।
सचिन की हटाई गई सुरक्षा
पहले सचिन को X कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है। वहीं वर्ली के विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें पहले Y+ कैटिगरी की सुरक्षा दी जा रही थी, जिसे अपग्रेड करके Z कैटिगरी की कर दी गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, सचिन को जिस X कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, उसमें उनके पास हर वक्त एक पुलिस कांस्टेबल तैनात रहता था। अब यह सुरक्षा वापस ले ली गई है। हालांकि अब उन्हें पुलिस एस्कॉट मिल सकता है।