Breaking News

उत्तर प्रदेश: 3 नवंबर से सरकारी दुकानों पर मुफ्त मिलेगा राशन, 18 रुपये प्रति किलो मिलेगी चीनी

उत्तर प्रदेश में अब 5 नहीं, बल्कि 3 नवंबर से सरकारी दुकानों (Public Distribution System) पर मुफ्त राशन वितरण शुरू होगा. दिवाली को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है इससे पहले राशन का वितरण दिसंबर में होना था, जो कि बदल कर 5 नवंबर कर दिया गया था.

इसके लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग सौरभ बाबू ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने की 5 से 15 तारीख तक राशन बांटा जाता है.

अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार 18 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी भी वितरित की जाएगी. आपको बता दें कि बाजार में चीनी का भाव 40 रुपये प्रति किलो है. त्योहार पर सरकारी दुकानों से मार्केट रेट से 22 रुपये सस्ती चीनी खरीद सकेंगे.

अंत्योदय कार्डधारकों को पहले चीनी का वितरण दिसंबर में होना था, लेकिन दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने 3 नवंबर को ही चीनी वितरण की तारीख तय की है. चीनी वितरण में स्टेट पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी.

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...