Breaking News

राम नगरी में स्थानीय निवासियों का आवागमन होगा सुचारू, बंदिशों में होगी राहत

अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं की मौजूदगी के चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी (Mahant Girish Pati Tripathi) ने कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर से मुलाक़ात कर वार्ता की है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या के नागरिकों को आवागमन में सुविधा की दृष्टि से छूट देने का फैसला किया है।

टिकट बिक्री पर प्रति घण्टे की निगरानी करते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से प्रयाग के लिए 5 अनारक्षित ट्रेनें चलाईं

राम नगरी में स्थानीय निवासियों का आवागमन होगा सुचारू, बंदिशों में होगी राहत

महापौर के अनुसार प्रशासन ने सहमति जताई है कि आधार कार्ड देखकर अयोध्या के नागरिकों को बैरियर पर हर 20 मिनट के अंतराल पर आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा रामपथ पर आवागमन के लिए नहीं होगी। उन्होंने बताया कि दीनबंधु तिराहा, रामघाट चौराहा, विद्याकुंड, अशर्फी भवन चौराहा, राजघाट पर लगाए गए बैरियर से लोगों को वाहन सहित आने जाने की सुविधा अब मिलेगी।

इस संबंध में नगर निगम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवकाली तिराहा, दीनबंधु तिराहा, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल आदि स्थानों पर एंबुलेंस उपलब्ध होगी जहां से नागरिक आपातस्थिति में चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

महापौर ने बताया कि रामपथ क्रॉस करने की सुविधा उदया पब्लिक स्कूल व मोहबरा चौराहे की ओर से ही सुलभ होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ कम होने पर सुविधाओं में और बढ़ोत्तरी की जाएगी।

About reporter

Check Also

एसबीआई कार्ड और फोनपे ने की रणनीतिक साझेदारी; लॉंच किया को-ब्रांडेड फोनपे एसबीआई कार्ड

• फोनपे एसबीआई कार्ड सेलेक्ट ब्लैक के साथ फोनपे पर किए गए रोजमर्रा के खर्चों ...