Breaking News

Kazman Road पर खुला All in One Supermart, एक छत के नीचे मिलेंगे विविध उत्पाद

Lucknow। रियायती दर पर लोगो को सामान उपलब्ध कराने के लिए आल इन वन सुपरमार्ट (All in One Supermart) पुराने लखनऊ स्थित काज़मैन (Kazman Road) रोड पर खुल गया है। सुपरमार्ट का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अनीस अंसारी (Former IAS Anees Ansari) तथा लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक अरमान खान (Arman Khan) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ओनर हसन अब्बास और जिशान नकवी ने बताया कि देश में 32 मार्ट में लखनऊ की ये ब्रांच भी आज शामिल हो गई है।

उद्घाटन के अवसर पर अति विशिष्ट के रूप में मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार अज़ीज़ सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव ज़ुबैर अहमद, समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। इन्हीं के साथ रोहित कुमार यादव, मेंहदी हसन बब्लू विवेक कुमार, लईक आगा तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शब्बू कुरैशी, डॉ ज़फ़र खान, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

अपने वक्तत्व में ओनर जीशान नकवी और हसन अब्बास ने बताया कि कम्पनी की तमाम स्कीमों के साथ कस्टमर को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही मार्केट रेट से काफ़ी रियायत दरों पर सामान भी मुहैया कराया जायेगा। लखनऊ में मार्ट फैशन लगातार बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर मार्ट बड़ी कालोनियों में या फ़िर पाश इलाकों तक ही सीमित हैं। ऐसे में लखनऊ स्थित काजमैन रोड पर इस तरह का मार्ट खुलना सच में सराहनीय है, जहां एक ही छत के नीचे ग्रॉसरी आइटम के साथ साथ घर में इस्तेमाल होने वाली तमाम चीजें मिल जायेंगी।

ऑल इन वन सुपर मार्ट की शुरुआत करने वाले रोहित यादव ने बताया इसकी यात्रा 2023 में शुरू हुई जब मैंने एक खुदरा ब्रांड की कल्पना की जो खरीदारी के अनुभव में क्रांति लाई। पहला स्टोर ग्वालियर में लॉन्च किया गया, जो एक महत्वाकांक्षी यात्रा की शुरुआत थी। मामूली निवेश, एक समर्पित टीम और एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ, ब्रांड जल्दी ही खुदरा क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बन गया।

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकाई और हरित ऊर्जा के लिए असम में निवेश करेगा टाटा समूह, चंद्रशेखरन का एलान

फ्रैंचाइज़ विस्तार और विकास भारी प्रतिक्रिया और ग्राहकों की मांग के कारण ऑल इन वन सुपर मार्ट ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर सहित प्रमुख राज्यों में तेजी से विस्तार किया है। 2030 तक, इनका लक्ष्य 300 स्टोर स्थापित करना और 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है।

About reporter

Check Also

नोएडा के शिवालयों में गूंजे बम भोले के जयकारे: श्रद्धालु लंबी कतारों में कर रहे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

ये चित्र नोएडा के प्राचीन शिव मंदिर का है। यहां सुबह से भक्तों की भारी ...