Breaking News

जंगल से निकले विशालकाय गजराज ने फिर रोका हाईवे…रुक गया यातायात

हरिद्वार:   हरिद्वार में श्यामपुर हाईवे के तिरछे पुल के पास आज फिर एक जंगली हाथी की दस्तक से हलचल मच गई। जंगल से निकले विशालकाय गजराज को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, लोग अपनी गाड़ियां रोककर हाथी का वीडियो बनाने लगे, जिससे हाईवे पर दोनों ओर यातायात बाधित हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में जंगली हाथियों का इस क्षेत्र में लगातार आना लागा हुआ है। वन विभाग की टीम इन घटनाओं पर नजर रख रही है। श्यामपुर रेंजर महेश शर्मा ने बताया कि यह हाथियों का पुराना मार्ग है, जिससे होकर वे अक्सर दूसरे जंगलों की ओर निकलते हैं।

हमारी विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो। इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उन्हें उकसाने की कोशिश न करें।

About News Desk (P)

Check Also

Mahua Maji का Accident, RIMS में भर्ती, महाकुंभ से जा रही थी रांची, खड़ी ट्रक से भिड़ी कार

समर सलिल डेस्क। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद एवं चर्चित साहित्यकार (famous litterateur) महुआ ...