Breaking News

संत प्रेमानंद से मिले अभिनेता आशुतोष राणा, शिव तांडव स्तोत्र सुनाया; महाराज के जीवन पर की ये भविष्यवाणी

मथुरा:  वृंदावन में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा गुरुवार को केली कुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए कहा कि महाराज आपकी दृष्टि मात्र से ही मैं सैनिटाइज हो जाऊंगा।

भक्ति और अध्यात्म से जुड़े आशुतोष राणा ने वहां शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी अनुवाद मात्र 10 मिनट में सुनाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे भी महाराज के प्रवचनों को सुनते हैं और उन्होंने चरण स्पर्श करने की इच्छा जताई है।

अशुतोष राणा ने कहा कि हमें ना आप शरीर से और ना ही आत्मा से अस्वस्थ लग रहे हो। उन्होंने कहा कि अक्सर आपके स्वास्थ्य के बारे में लोगों से पूछा करता था, लेकिन अब नहीं पूछूंगा, अब तो मैं यह मानकर चल रहा हूं कि आप कम से कम 80 से 85 वर्ष की आयु तक जीवित रहेंगे।

संत प्रेमानंद ने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ है और मन भी शांत है, तो बाकी चीजें मायने नहीं रखतीं। मेरी रोज डायलिसिस होती है, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं। आशुतोष राणा की यह मुलाकात न सिर्फ उनके आध्यात्मिक झुकाव को दर्शाती है बल्कि उनके विनम्र स्वभाव और धार्मिक आस्था को भी उजागर करती है।

About News Desk (P)

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI जनरेटेड ‘ट्रंप गाजा’ वीडियो, बढ़ा विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, ...