लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड के साजिशकर्ता तीन आरोपितों की रिमांड लखनऊ पुलिस को मिल गई है। पुलिस आरोपितों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। ये तीनों कड़ी सुरक्षा के बीच अहमबाद एयरपोर्ट लाए गए। जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि तीनों आरोपितों को रिमांड में लेकर सघन पूछताछ होगी। घटना में यूपी का लोकल कनेक्शन भी होने से इंकार नहीं किया जा रहा है।
तीन फ्लाइट बदलकर लाया गया
बताया जा रहा है कि आरोपितों को सुरक्षा के मद्देनजर तीन फ्लाइट बदलकर लाया गया है। तीनों आरोपितों को पुलिस टीम डायल 112 के कंट्रोल रूम लेकर पहुंची। उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्याकांड में साजिश करने वाले तीन आरोपित मौलाना शेख सलीम (24), फैजान (23) और राशिद अहमद पठान (23) हैं। इन्हें गुजरात एटीएस ने हत्या के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को सूरत में पकड़ा था। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं सोमवार सुबह तीनों आरोपित लखनऊ एयरपोर्ट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गए। राशिद दुबई में नौकरी करता था। वहीं हत्या के आरोपी मुइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई लाख रुपयों का इनाम रखा गया है। तीनों लालबाग के होटल खालसा से सीसी फुटेज में देखे गये हैं और वहां से हत्या में प्रयुक्त हथियार और उनके कपड़े भी मिले हैं।