Breaking News

युवक ने लगाई फांसी

लखनऊ- राजधानी के सआदतगंज थानाक्षेत्र मे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप प्रजापति उर्फ बब्लू उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र स्व0 संतराम प्रजापति ने अपने कमरे में लगे छत के हुक में नायलान की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया हैं। मृतक के भाई अरविन्द कुमार प्रजापति ने बताया की प्रदीप 428/88 झरियन तालाब, लकड़ मण्डी थाना सआदतगंज लखनऊ किराये पर रहता था। मृतक लखनऊ मे रह कर पेंटिंग का करी करता था । अरविन्द  की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

Waqf Amendment Act: इससे मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा को मिलेगा बल

Lucknow। वक्फ अमेंडमेंट एक्ट (Waqf Amendment Act) बदलते वक्त की जरूरत है। इससे मुस्लिम समाज ...