यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के 12 में से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। इससे पहले भी प्रदेश में रेल हादसे ने दिल दहला दिये है, आईये यूपी में हुए कुछ रेल हादसों पर डालते हैं एक नजर।
25 जुलाई 2016; वाराणसी के भदोही के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन को ट्रेन ने टक्कर में 10 बच्चों ने अपनी जान गंवाई।
20 मार्च 2015; देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस रायबरेली के बछरावां के पास पटरी से उतरने से 32 लोगों की मौत हो गई थी ।
1 अक्टूबर2014; लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस आपस में गोरखपुर में नंदानगर क्रॉसिंग भिड़ने से 14 की मौत हुई थी
31 मई 2012; हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के पहिये पटरी से उतर गए। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई।
20 मार्च 2012; लोगों से भरी हुए के एक वाहन हाथरस में एक रेलवे क्रॉसिंग पार करते एक ट्रेन के चपेट में आई थी, इसमें 15 लोग मारे गये थे।
10 जुलाई 2011; फतेहपुर के पास कालका एक्सप्रेस डीरेल हुई थी, हादसे में 69 जानें गईं थी।