Breaking News

यूपी में रेल हादसे

यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के 12 में से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। इससे पहले भी प्रदेश में रेल हादसे ने दिल दहला दिये है, आईये यूपी में हुए कुछ रेल हादसों पर डालते हैं एक नजर।
25 जुलाई 2016; वाराणसी के भदोही के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन को ट्रेन ने टक्कर में 10 बच्चों ने अपनी जान गंवाई।

20 मार्च 2015; देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस रायबरेली के बछरावां के पास पटरी से उतरने से 32 लोगों की मौत हो गई थी ।

1 अक्टूबर2014; लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस आपस में गोरखपुर में नंदानगर क्रॉसिंग भिड़ने से 14 की मौत हुई थी

31 मई 2012; हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के पहिये पटरी से उतर गए। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई।

20 मार्च 2012; लोगों से भरी हुए के एक वाहन हाथरस में एक रेलवे क्रॉसिंग पार करते एक ट्रेन के चपेट में आई थी, इसमें 15 लोग मारे गये थे।

10 जुलाई 2011; फतेहपुर के पास कालका एक्सप्रेस डीरेल हुई थी, हादसे में 69 जानें गईं थी।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...