अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। रंगभरी एकादशी, होलिकात्सव व रमजान को लेकर प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गई है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह (District Magistrate Chandra Vijay Singh) के अनुसार लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखना नितान्त आवश्यक है। इसके लिए सम्बंधिम मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र का पहले से भ्रमण करके किसी भी प्रकार का तनाव व कोई विवाद होने पर समय से उसका समाधान कराने का निर्देश जारी किया गया है।
गुणवत्तापरक शिक्षा व संस्कारों को ग्रहण कराने का कार्य शिक्षकों काः राज्यपाल
उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दस मार्च को रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम मनाया जाएगा। अयोध्या में साधु-संतो द्वारा अपने मठ मन्दिरों पर रंग खेलकर एवं 13 मार्च को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन तथा 14 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जाना सम्भावित है।
पुलिस ने मेधा पाटकर को हैदराबाद में सामाजिक कार्यकर्ता का घर छोड़ने का दिया निर्देश, जानें मामला
रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व हनुमानगढी मंदिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जाएगा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके उद्गम स्थल हनुमानगढी मंदिर पहुंचकर लगभग 17ः00 बजे समाप्त होगा।
इसी दिन नगर क्षेत्र में महन्त रामदास-नाका हनुमानगढ़ी की देखरेख में फतेहगंज स्थित राम जानकी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी तथा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सर्राफा व्यापारियों द्वारा होलिका दहन के दिन नगर क्षेत्र में पापुलर गली व चौक में होली समारोह का आयोजन कर रंग गुलाल आदि खेला जायेगा।
इसी प्रकार जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, रंगोत्सव, जुलूस एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित होते है। इसके अतिरिक्त स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार रमजान माह प्रारम्भ है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता अपेक्षित है। उक्त पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखना नितान्त आवश्यक है।