Breaking News

International Women’s Week: Navyug Kanya Mahavidyalaya में वृहत योगाभ्यास शिविर आयोजित

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के द्वितीय दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ (Sports Authority of India, Lucknow) के संयुक्त तत्वाधान में वृहत योगाभ्यास शिविर (massive yoga camp) का आयोजन किया गया। शिविर में योगाभ्यास के अंतर्गत सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, मस्तिष्क के विकास के लिए विभिन्न आसनों का अभ्यास एवं प्राणायाम के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

Lucknow University: विधिक सहायता केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में Legal Awareness Workshop का आयोजन

वृहत योगाभ्यास शिविर में प्रयाग आरोग्यम केंद्र (योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास केंद्र) की ओर से संस्थापक योगाचार्य प्रशांत शुक्ल के द्वारा बच्चों को योग एवं प्राणायाम के महत्व के बारे में बताया गया।

ललित बिष्ट एवं कल्पना यादव द्वारा दिव्य एवं सुंदर योग प्रदर्शन करके नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं स्वालंबन को प्रदर्शित किया गया। उसके बाद आदित्य जायसवाल, विनीत यादव एवं शुभम वर्मा ने क्रियायोग का प्रदर्शन करके छात्राओं को प्रेरित किया।

इस मौके पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहना जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। बिना स्वस्थ रहे कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं किया जा सकता है।

स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। स्वस्थ समाज के साथ ही हम स्वस्थ और विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

शारीरिक शिक्षा की विभागाध्यक्षा डॉ सीमा पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में सौ से अधिक छात्राओं ने बड़ी ही कुशलता के साथ योगाभ्यास किया। शिविर में प्रयाग आरोग्यम केंद्र एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे ‘एड आन कोर्स’ के अंतर्गत योग विषय की छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

SMNRU में Ranking Upgradation Workshop-2025 का आयोजन बुधवार को, Governor करेंगी अध्यक्षता

Lucknow University: विधिक सहायता केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में Legal Awareness Workshop का आयोजन

इस अवसर पर प्रवक्ता ज्योति वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ मनीषा बड़ौनियां तथा चंदन मौर्या, महाविद्यालय मिशन शक्ति की संयोजिका प्रोफेसर नीतू सिंह उपस्थिति थीं। डॉ सीमा पांडे ने कहा कि आगे आने वाले समय में नवयुग कन्या महाविद्यालय प्रत्येक छात्राओं को योग विषय से अवगत कराने के लिए संकल्पबद्ध है। शिविर के आयोजन में योग शिक्षिका अनामिका एवं योग शिक्षक सूरज पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

About reporter

Check Also

महानगर थाने में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम शुरू

लखनऊ। बुधवार को राजधानी के महानगर थाने (Mahanagar Police Station) में छात्र-पुलिस-अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (Student-Police-Experiential ...