लखनऊ। डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) में बुधवार 05 मार्च को एक दिवसीय रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला-2025 (Ranking Upgradation Workshop-2025) का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों की भागीदारी होगी। कार्यशाला की अध्यक्षता राज्यपाल (Governor) आनन्दीबेन पटेल (Anandiben Patel) करेंगी।
रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार एवं राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर NIRF फ्रेमिंग, QS एशिया रैंकिंग एवं QS वर्ड रैंकिंग के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य सचिव डाॅ अनिल कुमार नासा, CEO Asia-Africa Region, QS World Ranking, UK से डाॅ अश्विन फर्नान्डीज, वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष NCTC विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नई दिल्ली की डाॅ रश्मि शर्मा, महानिदेशक UPCRAM प्रो संजीत सिंह पधार रहे हैं।
डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पहली बार उत्तर प्रदेेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतिगणों का संगम होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवगण, IQAC समन्वयक एवं वित्त अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।