Breaking News

UP में दलितों के खिलाफ बर्बरता आम, Yogi Government में दलित होना ही अपराध : Tanuj Punia

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPPCC) अनुसूचित जाति विभाग (SC Department) के चेयरमैन एवं सांसद तनुज पुनिया (MP Tanuj Punia) ने कहा है कि प्रदेश में दलितों के खिलाफ बर्बरता बढ़ती जा रही है। योगी सरकार (Yogi Government) में दलित होना अपराध हो गया है। NCRB के आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़त बढ़ते ही जा रहे हैं। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध के मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गये। तनुज पुनिया ने बताया कि वर्ष 2022 में SCST एक्ट के तहत 51656 मामलों में से में 12287 मामले यूपी में दर्ज हुए थे।

तनुज पुनिया बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब थे। मशहूर कवि अदम गोंडवी की पंक्तियों ‘तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है’’, मगर ये आँकड़ें झूठे हैं ये दावा किताबी है’ से प्रेसवार्ता की शुरूआत करते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जो सामाजिक अपराध होने बंद हो चुके थे, वह इस सरकार में पुनः होने लगे हैं। जैसे किसी दलित की बारात न उठने देना, दूल्हे का घोडे़ चढ़ने पर एतराज, मूंछ न रखने देना आदि।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी हाल ही में एक मार्च को जिला कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना अंतर्गत दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के व्यक्ति की हत्या कर दी गई। रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के रजौली गांव में एक दलित युवती को गांव के तीन युवकों ने तमंचे की नोक पर अगवा करके दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में युवती को नग्न अवस्था में घर के बाहर फेंक कर भाग गए। इसी तरह कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र में दलित युवाओं के सीने पर जाटव लिखा देखकर जातिवादी मानसिकता से ग्रसित दबंग गुंडो ने उनकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की। संभल के एसएम डिग्री कॉलेज में प्राचार्य ने दलित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर का जबरन शारीरिक शोषण किया, सहसपुर देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम भापला खुर्द में एक 12 वर्षीय दलित बालक प्रिंस का अपहरण करने के बाद सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई, 31 जनवरी को एक दलित लड़की की जघन्य हत्या अयोध्या के सहनवान में हुई।

मायावती की सोच से आगे निकल चुकी है दलितों की नई पीढ़ी!

तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में एक तरफ जहां दलित अपनी राजी -रोटी के लिए परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण पर भी इस सरकार की कुदृष्टि है। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में जिस प्रकार आरक्षण के नियमों का उल्लंघन हुआ और कोर्ट के दो-दो आदेशों के बावजूद उनका पालन न करना योगी सरकार की दलित एवं आरक्षण विरोधी मंशा को उजागर करता है।तनुज पुनिया ने कहा कि दलितों के हितों का झूठा दावा करने वाली योगी सरकार न तो उन्हें रोजगार दे पाई, न सुरक्षा दे पाई और न ही उनकी अस्मिता बचा पाई।

प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रो आरबी बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुधा मिश्रा एवं सिद्धिश्री मुख्य रूप से मौजूद रही।

 

About reporter

Check Also

डेटिंग का नया ट्रेंड फ्लडलाइटिंग क्या है, जो खराब कर सकता है आपका रिश्ता

हर साल डेटिंग के कुछ नए और अनोखे टर्म और ट्रेंड सामने आते हैं। जेन-जी ...