Breaking News

आर्या डिजिटल ओटीटी तेजी से हो रहा हैं वायरल,10 हजार डाउनलोड हुए पूरे

नई दिल्ली : Arya Group of Companies की इकाई Arya Digital Private Limited का OTT Platform, Arya Digital काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल (Viral) हो रहा हैं। अभी तक 10 हजार डाउनलोड पूरे हो चुके हैं। जल्दी ही एक लाख डाउनलोड पूरे करने का लक्ष्य हैं, जो पूरी होने की संभावना हैं।

आर्या डिजिटल ओटीटी तेजी से वायरल होने का कारण काफी तेजी से यह लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा हैं और दर्शकों द्वारा आर्या डिजिटल ओटीटी को पसंद किया जा रहा हैं। इसका अनुमान इसके बढ़ते डाउनलोड से ही किया जा सकता हैं। दस हजार डाउनलोड पूर्ण होने से कंपनी में खुशी की लहर हैं।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए इस प्यार एवं आशीर्वाद को बनाए रखने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द आर्या डिजिटल के एक लाख डाउनलोड पूरे होंगे। आगे उन्होंने कहा कि आर्या डिजिटल ओटीटी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी में भी देख सकते हैं।

Women’s Day Travel Ideas: गर्ल गैंग के साथ करें इन जगहों की सैर, ट्रिप होगी यादगार

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि अभी लगभग 1200 से अधिक कंटेंट हैं, जो विभिन्न भाषाओं में हैं, जबकि नए कंटेंट की मेकिंग जारी हैं। दस हजार डाउनलोड के पूर्ण होने से कंपनी में हर्ष हैं। वहीं यह दर्शकों का प्यार और सभी टीम मेंबर की मेहनत व लगन का नतीजा हैं कि इतने कम में इतना ज्यादा डाउनलोड ओटीटी का हुआ हैं ।

About reporter

Check Also

KMCLU के NSS स्वयंसेवकों का विशेष शिविर संपन्न

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -7 (NSS Unit-7) ...