Breaking News

Lucknow University: हिंदी विभाग में युवा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) के उपलक्ष्य में युवा कवि सम्मेलन एवं मुशायरे (Youth Poets Meet and Mushaira का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो वीके शर्मा (Pro VK Sharma) एवं सांस्कृतिकी सयोंजिका प्रो अंचल श्रीवास्तव (Pro Anchal Srivastava) रहीं।

कवि सम्मेलन में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो रश्मि कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो पवन अग्रवाल, प्रो रीता चौधरी, प्रो अलका पाण्डेय , प्रो सूरज बहादुर थापा के साथ ही डॉ अनुपम पटेल, डॉ अकांक्षा, डॉ सीमा यादव, डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में आशुतोष श्रीवास्तव ‘जय’, अनमोल मिश्र , कौंतेय जय, अंशिका, कैफ गाजीपुरी, निर्भय निश्छल, सत्यदेव सिंह, राकेश महदिउरी ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।

कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक प्रजापति ओज, संयोजक शिवम श्रीवास्तव, सह संयोजक प्रखर मिश्रा प्रांशु ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मुशायरे का कुशल संचालन अभिषेक अवस्थी ने किया। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में बड़ी संख्या में शोध छात्र – छात्राओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

About reporter

Check Also

Lucknow University: पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला के उन्नीसवें आयोजन में डॉ वेद श्रीवास्तव ने दी एआई द्वारा पेप्टाइड-आधारित दवाओं के में बदलाव की जानकारी

लखनऊ।  लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला (Alumni Lecture Series) के क्रम में ...