Breaking News

RMLNLU में रैकेट रंबल 2.0 स्क्वैश टूर्नामेंट संपन्न

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय भाषा विश्वविद्यालय (Ram Manohar Lohiya National Law University) में रैकेट रंबल 2.0 स्क्वैश (Racket Rumble 2.0 Squash) टूर्नामेंट का फाइनल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस रोमांचल प्रतिस्पर्धा में टीम स्क्वैश स्पार्टन्स विजेता (Squash Spartans Winners)और स्लैम बस्टर्स उपविजेता। इसके साथ ही प्रोनिता (Pronita) सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रहीं।

आयोजक टीम से अजीत यादव, सचिन यादव, ऋषभ माणिक, विकास चौधरी, श्रीयांशु, हर्षिता यादव के साथ-साथ विश्वविद्यालय (RMLNLU) की महिला संकाय सदस्य मौजूद थीं। डॉ अलका सिंह ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। डॉ सिंह ने प्रतिभागियों की सफलता पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

About reporter

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...