Breaking News

IPL 2025 से पहले LSG को बड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज के बाहर होने की खबर

टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और अब फैंस की नजरें IPL 2025 पर टिकी हैं। IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होना है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव IPL 2025 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है, जहां वह पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने के बाद चोटिल हो गए थे।

 

BCCI ने अभी तक मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाने के साथ-साथ सभी फिटनेस पैरामीटर्स को पूरा करते हैं, तो वह IPL के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं। ESPNcrickinfo ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।

LSG को लगा तगड़ा झटका

मयंक यादव अगर IPL 2025 का पहला हाफ मिस करते हैं, तो एलएसजी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। LSG ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था और फिर अगले ही सीजन वह करोड़पति बन गए।

मयंक पिछले सीजन उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचाई थी। उन्होंने IPL में अपने पहले दो मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था और नेशनल सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया था। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें टीम इंडिया की ओर से जल्द ही डेब्यू करने का मौका मिल गया। हालांकि चोट के कारण वह ज्यादा नहीं खेल पाए।

होली पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी साउथ की ये 5 फिल्में, दोगुना होगा त्योहार का मजा

लंबे समय से मैदान से दूर 

IPL 2024 में मयंक साइड स्ट्रेन के कारण सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे। रिहैब के दौरान मयंक को एक अलग चोट लग गई, जिससे उनकी वापसी में देरी हुई। इस दौरान उनका बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू हुआ लेकिन इसके तुरंत बाद फिर चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें रिहैब में वापस लौटना पड़ा। मयंक पिछले साल अक्टूबर के बाद से ही मैदान से दूर हैं।

About reporter

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...