Breaking News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी टिप्पणी, कहा- मुस्लिम समुदाय के लोग इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस ,आईपीएस बनेंगे तभी होगा समाज का विकास

समर सलिल डेस्क। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) को लेकर रविवार को एक गंभीर बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि हमारे समाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों को शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सिर्फ पांच धंधे (Five Businesses) में हुई करते हैं। इसमें चाय की टपरी, पान का ठेला, कबाड़ की दुकान, ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर। गडकरी ने कहा कि हम मस्जिद में एक बार नहीं सौ बार नमाज पढ़ें, लेकिन विज्ञान और तंत्रज्ञान को आत्मसात किये बगैर (Assimilating Science and Technology) हमारा भविष्य (Our Future) क्या होगा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में एक संस्था के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गडकरी ने मुस्लिम समुदाय को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि जब वो महाराष्ट्र में विधायक थे, तो उन्हें एक इंजीनियरिंग कॉलेज मिला। उन्होंने उस इंजीनियरिंग कॉलेज को नागपुर के अंजुमन इस्लाम को दे दिया। गडकरी ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता कहीं है तो वो मुस्लिम समाज में है।

नितिन गडकरी ने कहा की दुर्भाग्य से मुस्लिम समुदाय के लोग सिर्फ चाय की टपरी, पान ठेला, कबाड़ी की दुकान, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का काम ही करते हैं। गडकरी ने कहा कि यदि मुस्लिम समुदाय के लोग इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस ,आईपीएस बनेंगे तो भारतीय समाज का विकास होगा। गडकरी ने कहा कि हम मस्जिद में एक बार नहीं सौ बार नमाज़ पढ़ें, लेकिन दूसरे क्षेत्रों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे अब्दुल कलाम ने अपने ज्ञान से दुनिया को रोशन किया, उसी तरह मुस्लिम समाज को भी अपनी योग्यता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना चाहिए।

तीन तलाक के मुद्दे पर आवाज़ बुलंद करती हार्ड हिटिंग फ़िल्म ‘रिवाज’

नितिन गड़करी कहा कि कोई भी शख्स अपनी जाति, भाषा, पंथ से बड़ा नहीं होता है, बल्कि वो अपने गुणों से बड़ा माना जाता है। इसलिए राजनीति में मैंने हमेशा अपने विचारों को चुना है। गडकरी ने कहा कि ‘जिसको वोट देना होगा देगा’, लेकिन हमें अपनी विचार धारा पर अडिग रहना चाहिए।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...