Breaking News

अयोध्या में 2 जगहों पर लगी भीषण आग, अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या में मंगलवार को दो जगह अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी। पहली घटना रामपथ स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन की है। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग है। बिल्डिंग से भीषण आग की लपटें उठीं। अग्निशमन दल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट पर नौ करोड़ का गृहकर बकाया, नगर निगम में सीज किया बैंक खाता

अयोध्या में 2 जगहों पर लगी भीषण आग, अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

त्रिवेणी सदन विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर पर आग बुछाया। इस बिल्डिंग का संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी करता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां ठहरते हैं। लोगों को आशंका है। AC के वायर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

दूसरी घटना

जमुनिया बाग में मंगलवार सुबह कमला ट्रेडर्स की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना है। दुकान मालिक के अनुसार आग से करीब 35 से 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

फ्रांस के नेता ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ वापस मांगी, अमेरिका ने जवाब दिया – “हम न होते तो ये…”

नगर कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया बाग स्थित एलजी चेंबर में कमला ट्रेडर्स की दुकान है। सुबह के समय दुकान से धुआं उठता स्थानीय लोगों ने देखा। जिसकी सूचना दुकान मालिक राजेंद्र आहूजा और पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची।

कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय के अनुसार “अग्निशमन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आस-पास आग नहीं फैल सकी। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग शार्ट सर्किट से मालूम प्रतीत हो रही है।

35 से 40 लाख के नुकसान का अनुमान

शहर के रामनगर स्थित न्यू नील बिहार कॉलोनी निवासी और दुकान मालिक राजेंद्र आहूजा ने बताया “दुकान में 35 से 40 लाख का सामान रखा हुआ है, आग लगने से सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है, क्योंकि लाइट का बोर्ड इनवर्टर, काउंटर सब कुछ जलकर राख हो गया है।

About reporter

Check Also

AKTU में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

छात्रों को नई तकनीकी से खुद को रखना होगा अपडेटः प्रो जेपी पाण्डेय लखनऊ। डॉ ...