Breaking News

दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी, नौकरानी पर शक

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र (Gudamba police station) स्थित आइडियल रेसीडेंसी (Ideal Residency) में सोमवार को दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। परिवार कुछ देर बाद लौट कर जब घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने चांदी के जेवरात जो लगभग 9 लाख के थे और नकद लेकर चोर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस ने एफआईआर एक दिन बाद दर्ज किया।

लखनऊ ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर: सर्वे की मिली स्वीकृति, रेल परिचालन को मिलेगी नई दिशा, संचालन प्रक्रिया होगी सुदृढ़

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी के रहने वाले साकिब अहमद (Saqib Ahmed) के घर यह चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ 17 मार्च को बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने हजरतगंज गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था, घर के अंदर गए तो दोनों कमरे का दरवाजा और लाकर टूटा हुआ था और जेवरात के डिब्बे बिखरे हुए थे।दरवाजे पर पैर के निशान पड़े हुए थे, जिससे साबित होता है कि अपराधी ने दरवाजा पैर से मार कर तोड़ा होगा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही नई नौकरानी को काम पर रखा था, जो मुख्य संदिग्ध है, उसका पति रंगाई पुताई का काम करता है, और दरवाजे पर जो पैर के निशान मिले वो चूना लगे हुए थे, जिससे संदेह और बढ़ जाता है, साथ ही घर के सामने नए घर का निर्माण हो रहा था वहां भी कई महीने से मजदूर काम कर रहे थे, उन पर भी संदेह किया जा रहा है। दिनदहाड़े 4 घंटे में यह चोरी की वारदात हुई है।

संसद में प्रधानमंत्री: महाकुंभ में पुरे विश्व ने किया भारत के विराट स्वरूप का दर्शन

घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस को दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन प्राथमिकी दर्ज एक दिन बाद किया गया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने नौकरानी और सामने काम कर रहे मजदूरों से कोई पूछताछ नहीं किया है। गौरतलब हो, इलाके में पिछले दिनों चोरी के कई वारदात हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...