Breaking News

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न 

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग (Monica S Garg) द्वारा शनिवार को उप्र ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति (एसएलएससी) की बैठक की अध्यक्षता की गयी।

‘संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार’, प्रियंका गांधी का आरोप- विपक्ष की आवाज दबाई जा रही

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न 

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 बैच-1 (वर्ष 2024-25) के अन्तर्गत जनपद लखनऊ, फतेहपुर, गोरखपुर एवं देवरिया के कुल 7 मार्ग, लम्बाई 46.845 किमी, एवं जनपद लखीमपुर खीरी के 1 एलएसबी/सेतु के परियोजनाओं का अनुमोदन कृषि उत्पादन आयुक्त उप्र शासन द्वारा प्रदान की गयी। इस अनुमोदन के पश्चात् इन परियोजनाओं की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत होना प्रस्तावित है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृति निर्गत होने के उपरान्त प्रदेश की जनता को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग को पोस्ट डीएलपी मार्गों के अनुरक्षण का विवरण ई-मार्ग पोर्टल पर अंकित किये जाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी, अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उप्र ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ईशम सिंह, निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के साथ राज्य स्तरीय स्थायी समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, प्रोजेक्ट्स को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में अभियंत्रण ...