Breaking News

लाल बिहारी लाल के दो भजन बाबा के धाम चल और जालवा ढ़ारेब भोला जी हुए रिलीज

नई दिल्ली। कवि, लेखक एंव पत्रकार तथा समाजसेवी लाल बिहारी लाल के दो कांवर भजन पहला शिव भजन बाबा के धाम चल और दूसरा कांवर भजन जलवा ढ़ारेब भोला जी पहले भजन में स्वर दिया है लोक गायिका संगीता वर्मा ने और संगीत से सजाया है मोहन पंडित ने। यह (एसकेपी) कंपनी से रिलीज हुआ है। वहींं, दूसरे भजन में स्वर शीतल दूबे का और संगीत दिया है टीआर डिजीटल स्टूडियों, दिल्ली ने जो लाचो म्यूजिक से रिलीज हुआ है।

लाल बिहारी लाल इससे पहले भी सैकड़ों गीत विभिन्न संगीत कंपनियों के लिए जिसमें टी.सीरीज, एच.एम.वी तथा वीनस, प्रज्ञा, चंदा, सोनोटेक, सुरताल भारत, मानविता मीडिया सहित दर्जनों कंपनियों के लिए दर्जनों गायक गायिकाओं के लिए लिख चुके हैं। इनके लिखे कई गीत हिट हुए जो आज भी दर्शकों द्वारा सुना एवं देखा जा रहा है।

इनके लिखे गीत गाने वालों में तारा बानो फैजाबादी,शायराबानो फैजावादी,नरेन्द्र सागर,संजय प्रभाकर, रमायण सिंह राकेट,सरिता साज,शर्मिला पांडे, जय राम जुल्मी, कविता पांडे,गजेन्द्र ओझा, हिमानी, कमलेश वरुण, राज किशोर, दीलीप दिलजले,मन्नत एवं महक आदि शामिल हैं।

इनकी भोजपुरी कविता-क्रांति बिहार के मगध ओपेन विश्वविद्यालय के एम ए तथा अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के बीए के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं। इन्हें भोजपुरी एवं हिन्दी में साहित्यसेवा के लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं। साहित्य टीवी के माध्यम से साहित्य सेवा में सक्रिय है। बहुत जल्द इनके लिखे श्याम भजन एं मेंहदी गीत कविता पांडे की आवाज में मानविता मीडिया से आने वाले है।

About reporter

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...