Breaking News

‘संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार’, प्रियंका गांधी का आरोप- विपक्ष की आवाज दबाई जा रही

Varanasi। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र संसद में चर्चा को रोक रहा है। विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतांत्रिक (Democratic) प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है।

रक्षा मंत्री महिलाओं के युद्धक्षेत्र में जाने के खिलाफ; फिटनेस और सैन्य नियमों में समीक्षा की पहल

'संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार', प्रियंका गांधी का आरोप- विपक्ष की आवाज दबाई जा रही

प्रियंका गांधी ने वायनाड में संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण किसी भी तरह से चर्चा को टालना है, इसके लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। विपक्ष की आवाज को कथित रूप से दबाने के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि सरकार ने संसद में चर्चा को रोका है।

सांसद ने कहा, ‘मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि उनकी (केंद्र सरकार) की नीति किसी भी तरह से चर्चा को टालने की है। चाहे वह विपक्ष द्वारा विरोध किए जाने वाले किसी मुद्दे को उठाना हो, या फिर विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति न देना हो।’

सरकार खुद ही प्रक्रिया में व्यवधान डाल रही

प्रियंका गांधी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से काम करने से रोक रहा है। उन्होंने कहा कि यह सांसदों के लिए ‘बहुत दुखद’ है। उन्होंने दावा किया, ‘विपक्ष पर अक्सर संसद में व्यवधान डालने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इस सरकार में यही प्रक्रिया देखने को मिल रही है। सरकार खुद ही इस प्रक्रिया में व्यवधान डाल रही है, जो शायद सभी के लिए नई बात है।’

About News Desk (P)

Check Also

सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड में बतौर एमडी और सीईओ की ज़िम्मेदारी संभाली

अर्थ डेस्क। भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूर एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ...