Breaking News

मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग

मार्च के आखिरी रविवार पर घरवालों के साथ ओटीटी (OTT) पर देखिए ये बेहतरीन फिल्में। इस लिस्ट में देवा (Deva) से लेकर मुफासा (Mufasa) तक शामिल हैं। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ये शानदार बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्में। तो देर किस बात की इन फिल्मों का वीकेंड पर जमकर मजा लीजिए…

आयुष्मान खुराना ने साझा की फिल्म ‘थामा’ के सेट से तस्वीर, कैप्शन ने बढ़ाया लोगों का उत्साह

मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग

देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है। सिनेमाघरों में यह फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

विदुथलाई पार्ट 2

विजय सेतुपति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी है। विदुथलाई पार्ट 2 में क्रांतिकारी पेरुमल वाथियार की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है। पहला पार्ट पहले ही ओटीटी पर आ चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट जी5 पर उपलब्थ है।

द लाइफ लिस्ट

द लाइफ लिस्ट एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें एक युवा लड़की की कहानी है। उसकी जिंदगी अपनी मां एलिजाबेथ की मौत के बाद बदल जाती है। यह 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

डेन ऑफ थीव्स 2

डेन ऑफ थीव्स 2 एक हॉलीवुड फिल्म है। इसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी 28 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इसे लायन्सगेट प्ले पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में बिग निक ओ ब्रायन का किरदार फिर से नजर आएगा।

About News Desk (P)

Check Also

UPSRTC में रोजगार मेले के माध्यम से 5000 महिला परिचालकों की भर्ती प्रक्रियाधीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPTC) में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन एवं उप्र ...