Breaking News

भारतीय वायुसेना का मिग 21 बाइसन क्रैश, ग्रुप कैप्टन शहीद

भारतीय वायुसेना का मिग 21 बाइसन विमान क्रैश हो गया है। सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना होते समय विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में आईएएफ के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में ग्रुप कैप्टन की मौत पर भारतीय वायुसेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। (फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना ने कहा कि उनके परिवार के साथ खड़े हैं। हादसे की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जब विमान जमीन पर गिरा तो वहां चारों तरफ उसका मलबा फैल गया। कुछ हिस्से में आग भी लगी और वहां काफी देर तक धुआं उठता रहा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...